वाराणसी। संत कंवर राम सिंधी युवा समिति का 18वां दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन अकर्मकता क्षेत्र स्थित एक होटल परिसर में किया गया । जिसमें सर्व प्रथम समारोह के मुख्य अतिथि पंडित जय शंकर शर्मा व मुख्य वक्ता DCP काशीजोन आर. एस. गौतम जी ने इष्ट देव झूलेलाल की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर सुभारंभ किया। इस अबसर संस्था के अध्यक्ष दीपक बासवानी आए हुए अतिधियों का स्वागत करते हुए वर्ष पर्यन्त सहयोग करने बाले साथियों को पुरस्कृत किया। संस्था के सचिव मनोज मुर्जानी ने वर्ष पर्यन्त कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया तो वही कोषाध्यक्ष पनोद शर्मा ने आय व्यय की जानकारी दी, उसके उपरांत आगामी सत्र 2024 के नब निर्वाचित अध्यक्ष पवन शादिजा सचिव संजय टहलानी, कोषाध्यक्ष विक्की रूपरेला सहित समुचित कार्यकारणी सदस्य को दायित्व ग्रहण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष चन्दन रुपानी ने दिलाई तो वही संस्था में शामिल हो रहे नए सदस्यों का अधिष्टापन संरक्षक धर्मेंद्ध सहेता ने दिलाई। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप मे आए डीसीपी आर एस गौतम ने ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि सिन्धी समाज का पुरुषार्थ हमेशा समाज और देश को एक नई ऊंचाईयां प्रदान करता रहा है, आज जरूरत अपनी सम्पता संस्कृति के साथ धर्म की और लोगों को जागृत किया जाएं। बही मुख्य अतिथि जय प्रकाश शर्मा ने संस्था के कार्यों को सहराते हुए शुभकनाए दी। इस दौरान समाज के विभिन्न पंचायतों के मुखिया जन व विशिष्ठ जन समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के संरक्षक मनोज लखमानी, राज चंगरानी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय राजवानी, जगदीश पेशवानी, कमत हरचानी, अनिल बजाज, दिलीप आहुजा, तुनित बाप्या, रामचंद्र कृष्णानी, नरेश बदानी, दिनेश चंदानी आदि रहे व सह‌योजक की भूमिका में विवेक बदलानी, विशन रूपेजा, रतन राजबानी, रितेश माखीजा अजय लखनानी, जयलालानी, प्रकाश भागचंदानी गौतम बिजलानी रहें ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *