प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के आलोक एवं काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के आदेश एवं निर्देशन में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 20 जनवरी को स्वच्छता अभियान चलाया गया।यह अभियान मानविकी संकाय से शुरू होकर केंद्रीय कार्यालय होते हुए स्वास्थ्य केंद्र एवं गांधी अध्ययन पीठ पर समाप्त हुआ। विश्वविद्यालय में स्थित महापुरुषों की मूर्तियों एवं विश्वविद्यालय परिसर में ही स्थित मंदिर में भी सफाई की गई ।।