वाराणसी 25 जनवरी संवाददाता :- प्रार्थिगण UP 67AT6424 आलोक कुमार सिंह व UP 67 AT 5806 शुभम कुमार गौतम व UP 65 FT 9125 सन्तोष यादव MP53 GA2340 शम्भू नाथ यादव व UP65 GT 8734 राहुल यादव UP 65 KT7217 सन्तोष यादव जे० सी० बी० का भूगतान रूपया 31,20,000/- व पोकलैण्ड स्वामी अजय सिंह रूपया 7,50,000/- व अमरनाथ सिंह रूपया 500,000/- नन्दू सिंह यादव रूपया 600,000 मुस्मफा AT रूपया 750,000/- नन्दू सिंह यादव 600,000/- रूपया व हाइवा वाहन स्वामी व बकाया राशी अमर नाथ सिंह रूपया 1,60,000/- विकास सिंह रूपया 1,50,000/- महेन्द्र सोनकर 1,90,000/- व अमरनाथ सिंह रूपया 1,50,000/- कुल पोकलैण्ड व हाइवा व जे० सी० बी० का रूपया 71,90,000/- ग्रिनटेक इनवारमेन्ट प्रा० लि० कचरा प्लांट करसड़ा वाराणसी हेड आफिस लेक टाउन कलकत्ता डायरेक्टर रमाकान्त वर्मन करसड़ा प्लांट के मैनेजर आलोक कुमार सिंह अज्ञात ने उपरोक्त गाड़ियो को अपने कम्पनी के काम मे कूड़ा निस्तारण हेतू किराये पर लगवाया परन्तु 6 महिने से उपरोक्त गाड़ियों के मालिक को रू० भुगतान नही किया माग करने पर कम्पनी से पैसा न आने का बहाना बनाता रहा

प्रार्थिगण के मजदूरी की बकाया धन राशी रूपया 71,90,000/- ग्रिनटेक इनवारमेण्ट प्रा० लि० कचरा प्लांट करसड़ा वाराणसी हेड आफिस 140 ब्लाक ए. लेक टाउन रोड कलकत्ता नार्थ 24 पार्गनस वेस्ट बंगाल, 700089 व्दारा निदेशक नन्दीता रक्षित / रमाकान्त वर्मन निवासी कलकत्ता वेस्ट बंगाल से दिलाया जावे अन्यथा प्रार्थिगण वाध्य हो कर करसड़ा कूडा प्लांट से कोई गाडी न तो आने देगे न तो जाने देगे यदि प्रसाशन उक्त कम्पनी का साथ नाजायज तरीके से करता है तो प्रार्थीगण अपनी गाडी व अपनी जान आग के हवाले करके समाधि लेलेगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी ग्रिनटेक प्रा० लि० व प्रशासनिक अधिकारीयो वाराणसी की होगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *