वाराणसी 14 फरवरी संवाददाता :- अमानतें के न्यू स्टोर का भव्य उद्घाटन आज बसंत पंचमी के अवसर पर सिगरा आई पी माल के सामने मुख्य अतिथि अमानतें इंडिया लिमिटेड के सीईओ मि. दीपक जैन के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शोरूम में हर उम्र की महिलाओं एवं युवतियों के लिए ब्रांडेड होजरी गारमेंट्स के रेंज उपलब्ध है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमानतें इंडिया लिमिटेड के सीईओ दीपक जैन, आर एस एम अभिनव नेगी, कमल मिश्रा, आशीष जायसवाल, अंकुर अरोरा सहित अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहे ।।