वाराणसी 14 फरवरी संवाददाता :- महिला भूमिहार समाज बनारस नव्या क्लब की महिलाओ ने आज बसंत पंचमी के अवसर पर बसंत उत्सव का कार्यक्रम सफलतापूर्वक धूम धाम से बजरे पर मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ रामभक्ति सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आए है के गाने के साथ हुआ सभी महिलाए भाव विभोर हो गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर राजलक्ष्मी राय ने किया संचालन प्राची राय,पूनम सिंह ने किया।कार्यक्रम में रीमा राय अमिता राय पूनम राय,सोनी रायु,अंजली,सोनिया,मधुलिका,सुष्मिता,रिमझिम, किरन सिंह,उतना राय,सुधा,रंजना,परी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन डॉक्टर राजलक्ष्मी राय ने किया ।।