वाराणसी 14 फरवरी संवाददाता :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय, गुरुधाम में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक लगातार जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया ।
आज की जनसुनवाई में जनपद के आसपास के जिलों से भी फरियादी पहुंचे । सौरभ श्रीवास्तव ने वहां के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया ।
खोजवाँ से आयी वृद्ध महिला देवी ने शिकायत की कि उनका वृद्धावस्था पेंशन वर्ष 2022 से नहीं आ रहा है, जिससे उनको जीवनयापन में समस्या हो रही है। विधायक ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कारण पूछा । पता चला कि खाते से आधार लिंक नही है । विधायक ने तुरंत आधार लिंक करवाया। फिर एक कार्यकर्ता के साथ उन्हें बैंक भेज कर कार्यवाही पूर्ण कर वृद्ध महिला के दो वर्ष का पेंशन एक साथ आने की व्यवस्था करवाई ।
सरायसुर्जन से आयी प्रार्थिनी उषा देवी ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि उनकी पुत्री के विवाह में आर्थिक समस्या आड़े आ रही है । जिसपर विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा प्रार्थिनी की पुत्री के विवाह हेतु विवाह अनुदान के लिए आवेदन करवाया गया ।
जनसुनवाई में विधायक सौरभ के साथ सहयोग के लिए उपस्थित थे सोशल मीडिया संयोजक कुशाग्र श्रीवास्तव, हृतिक मिश्रा व अन्य ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *