वाराणसी 14 फरवरी संवाददाता :- शिव पेइंग गेस्ट हाउस का भव्य उद्घाटन आज श्रीकांत मिश्रा मुख्य अर्चक काशी विश्वनाथ मंदिर के हाथों संपन्न हुआ । यह गेस्ट हाउस नीचीबाग कर्णघंटा मदन मशीनरी मार्ट के सामने खुला है । मुख्य अतिथि के रूप में अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी जी महाराज उपस्थित थे । गेस्ट हाउस के प्रबंधक उषा रानी सेठ ने बताया कि हमारे यहां यात्रियों के लिए उचित दर पर रहने की व्यवस्था की गई है ए सी रूम मात्र ₹2000 में और नॉन एसी रूम ₹1000 में यात्रियों के लिए उपलब्ध है । यात्रियों को सुविधा के लिए यह गेस्ट हाउस काशी विश्वनाथ मंदिर और भैरवनाथ मंदिर के निकट खोला गया है । उद्घाटन के समय मुख्य रूप से शशिकांत सेठ रविकांत सेठ पंकज सेठ कविता सेठ नमिता सेठ ममता सेठ ग्रुप से उपस्थित रहे ।।