
समाजशास्त्र विभाग में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन
वाराणसी 20 फरवरी संवाददाता :- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें मिस फ्रेशर अनामिका सिंह एवं मिस्टर फ्रेशर सुनील सोनकर चुने गए। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासित एवं संयमित जीवन व्यतीत करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें सरस्वती वंदना, कविता पाठ, समूह नृत्य आदि की प्रस्तुति की गई। संचालन रामानंद शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रज्ञा शर्मा ने किया। इस मौके पर में प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, प्रो .अमिता सिंह, प्रो.भारती रस्तोगी, प्रो. तेज बहादुर सिंह, डॉ. जयप्रकाश यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. मनीषा देवी, डॉ. चन्द्रशेखर, डॉ.संजय सोनकर, आकाश सोनकर, आदर्श मोदनवाल, शिखा राय, नासीर, सारीब तहसीन, सानिया शर्मा, रोशनी, वर्षा, शिवम, अभिलाष सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।।