वाराणसी 20 फरवरी संवाददाता :- संगठन मंत्री रवि सिंह के साथ सैकड़ो करणी सैनिक गुरुधाम चौराहे पर इकठ्ठा हुए । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में सरकार ने अनारक्षित वर्ग की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए संविधान संशोधन कर आर्थिक आधार पर आरक्षण को संभव बनाने का कार्य किया इसके लिए संपूर्ण ईडब्ल्यूएस वर्ग आपकी सरकार का आभारी है, लेकिन माननीय इस आरक्षण की अवस्थाओं एवं प्रक्रिया में अनेक विसंगतियां हैं जिनके कारण वास्तविक ईडब्ल्यूएस को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा आपका ध्यान निम्नलिखित बिंदु पर लाना चाहूंगा ।
1.इस आरक्षण में आए के साथ संपत्ति और मकान जैसी अविवारिक शर्तें भी डाली गई है । भारत सरकार द्वारा गणित डलवाई कमेटी के अनुसार 5 एकड़ जमीन से 2 लाख की आए भी नहीं होती वहीं 1000 न्यूनतम फीट के मकान से भी गांव में कोई आए नहीं होती 5 एकड़ किसान अपने बेटियों को यूपीएससी जैसी परीक्षा में 8 लाख वाले व्यक्ति के जैसा नहीं करवा सकता इससे किस समुदाय यू के बच्चों का प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा इसलिए सविनय निवेदन है कि आए की गणना केवल 8 लाख की आर्थिक आय को ही आधार रखा जाए किसान के बच्चों के हिट के लिए जमीन और मकान की शर्तें हटाई जाए जैसा कि राजस्थान और गुजरात सरकार ने किया है ।
2.मान्यवर इस आरक्षण में केंद्रीय सेवाओं में अधिकतम आयु सीमा और यूपीएससी जैसी परीक्षा में अधिकतम प्रयास में भी अन्य वर्गों को मिले आरक्षण की तरह छठ का प्रावधान किया जाए ताकि वर्ग के अभ्यर्थी भी सामान्य वर्ग अन्य वर्ग के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर सकें ज्ञात हो कि ईडब्ल्यूएस वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शैक्षणिक और आर्थिक रूप से पिछड़े होते हैं उन्हें कैरियर और पढ़ाई में देर से जानकारी मिलती है ।
3.परिवार की आय गणना में अन्य आरक्षण में क्रीमी लेयर की गणना की तर्ज पर के केवल माता-पिता की आय को ही गणना का आधार बनाया जाए ईडब्ल्यूएस वर्ग को उम्र में 5 साल की छूट वर्ष 2019 को आधार वर्ष मानकर दी जाए उपरोक्त मांगे राजस्थान और गुजरात सरकार ने राज्य स्तर पर लागू किया है अतः केंद्र स्तर द्वारा हमारी मांगे नहीं माने जाने पर समस्त क्षत्रिय समाज किस समाज और 4.ईडब्ल्यूएस वर्ग और करनी सैनिक लोकसभा में भाजपा का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे ।
जिला अध्यक्ष आलोक सिंह ने वाराणसी व अन्य जिलों से आये सभी करणी सैनिकों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *