प्रबंधशास्त्र अध्ययन संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हुआ वित्तीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी । प्रबंधशास्त्र अध्ययन संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान द्वारा गुरुवार को वित्तीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रबंधशास्त्र अध्ययन संस्थान में आयोजित कार्यशाला में डॉ. दीपक कुमार मिश्र, विशेषज्ञ सेबी ने विद्यार्थियों को पूंजी बाजार एवं निवेश के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में संस्थान के एमबीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रबंधशास्त्र अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. अशोक कुमार मिश्र, डॉ रीना शुक्ला, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. चित्रसेन गौतम, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, विवेक कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।।