वाराणसी । जिला सहकारी फेडरेशन डीसीएफ वाराणसी में आज 29 फरवरी दिन गुरुवार दोपहर 11:30 बजे जिला सहकारिता फाउंडेशन के चेयरमैन पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह अलगू ने नामांकन किया।
नामांकन के बाद 2:00 बजे उनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
नामांकन के बाद प्रधानमंत्री , गृह मंत्री ,मुख्यमंत्री , सहकारिता विभाग के मंत्री जेपीएस राठौर , राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आज भाजपा के सहयोग से 45 वर्षों बाद आज विजय हासिल हुई है। चेयर बनने के बाद उन्होंने पहले बोर्ड की बैठक की । चेयरमैन राकेश सिंह अलगू ने कहा कि सहकारिता को गुजरात मॉडल की तरह बनाया जाएगा और सभी बोर्ड मेंबर के हितों की रक्षा की जाएगी । मिंट हाउस नदेसर स्थित डीसीएफ के कार्यालय पर नामांकन किया गया ।
नामांकन जलूस में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा , चेतनारायण सिंह पूर्व एमएलसी, चुनाव प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश चेयरमैन आरपी कुशवाहा, सोमनाथ विश्वकर्मा, विधायक अवधेश सिंह, पूर्व पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह डाक्टर,शैलेंद्र श्रीवास्तव मुन्ना, सुमित जायसवाल,अरविंद सिंह,कमलेश झा, राजेंद्र यादव पार्षद, सिद्धनाथ शर्मा पार्षद, सुशील गुप्ता पार्षद, अरविंद जायसवाल, जे एन रघुवंशी, अजीत सिंह, दिनेश यादव पूर्व पार्षद वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल रहे ।।