वाराणसी । बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर” के जन्म का महीना अप्रैल का आगमन हो रहा है। पूरा अप्रैल माह बाबा साहेब के विचारों/शिक्षाओं, परमादेशों के लिए समर्पित रहता है। अम्बेडकर जन जागरण दिवस” पर विशाल धम्मयात्रा डॉ०अंबेडकर स्मारक कचहरी प्रांगण से पूर्व की भांति इस वर्ष भी किया गया।
इस अवसर पर आयोजक -“डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समिति वाराणसी अध्यक्ष अरुण कुमार प्रेमी एवं अन्य समस्त संगठन के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।।