वाराणसी 02 अप्रैल संवाददाता :- किसी भी बटालियन के लिए उसका वार्षिकोत्सव अपना विशेष महत्त्व रखता है। 95 बटालियन सीआरपीएफ परिवार के लिए इस दिन का उतना ही महत्त्व है जितना कि किसी व्यक्ति के जन्मदिन का होता है । 95 बटालियन सीआरपीएफ की स्थापना दिवस होने के कारण प्रतिवर्ष एक अप्रैल को इसका स्थापना दिवस मनाया जाता है।
36 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर बटालियन के कमांडेंट श्री अनिल कुमार बृक्ष ने सर्व प्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि दी तत्पशत क्वार्टर गार्ड पर विशेष गार्ड की सलामी ली और सभी कार्मिकों को बधाई दी एवम बटालियन के कार्यों को याद किया।
इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। शाम के समय एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक समूह केंद्र चंदौली थे l
वाहिनी के जवानों ने विभिन्न प्रकार के लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर वातावरण में संगीत घोल दिया। इसके पश्चात बड़े खाने में सभी ने एक साथ भोजन किया। इस अवसर श्री अनिल कुमार सिंह सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष, श्रीकांत मिश्रा प्रमुख अर्चक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, डॉ अजय तिवारी , अध्यक्ष नई सुबह संस्था , श्रीमती श्रुति जैन बहु बेटी संस्था , संत अतुलानंद के अध्यापक व बच्चे तथा वाहिनी के अधिकारी व जवान एवम उनके परिवार सम्मिलित हुए ।।