वाराणसी 02 अप्रैल संवाददाता :- चित्रांशी महिला संगठन वाराणसी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन होटल zade inn में बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाया गया। जिसमे निम्नवत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे नृत्य, फगुआ गीत, कव्वाली, नाटक आदि महिलाओं द्वारा किया गया। साथ ही फूलों की होली भी खेली गई व एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि वाराणसी की प्रख्यात लोक गायिका सरोज वर्मा रही ।
इसके साथ ही संस्था की निम्नवत पदाधिकारी, अध्यक्ष (रंजना श्रीवास्तव).सचिव(बंदना श्रीवास्तव) कोषा अध्यक्ष (रीति श्रीवास्तव). संगठन मंत्री (रागिनी श्रीवास्तव). व मिडिया प्रभारी(रंजना श्रीवास्तcव) . महिला सलाहकार (डा. भावना श्रीवास्तव).व संगठन की पूर्व अध्यक्ष वर्षा प्रधान भी शामिल रही ।।