वाराणसी 03 अप्रैल संवाददाता :- वाराणसी टेंट व्यवसायिक एसोसिएशन द्वारा पारिवारिक होली मिलन समारोह रंगोत्सव 2024 का आयोजन 3 अप्रैल बुधवार की शाम महमूरगंज स्थित शुभम लान में धूमधाम से मनाया गया | पारंपरिक चंदन टीका और होली की टोपी पहनाकर कार्यक्रम में आए लोगो का स्वागत किया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री अभिलेष वर्मा, संगठन के संरक्षकगण डॉ मधुर जायसवाल, महेंद्र जायसवाल, रतन लाल गुप्ता, अशोक जायसवाल, प्रकाश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जलवित कर किया |संगठन के इतिहास पर महामंत्री मनोज रावत अच्छु ने प्रकाश डाला इसके पश्चात होली के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति गणेश वंदना के साथ हुई और कलाकारों के रंगारंग कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया | मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री अभिलेष वर्मा ने होली की बधाई देते हुए कहा कि होली भारतीय संस्कृति के प्रमुख त्योहारों में एक है जो जीवन में नए रंग नए उत्साह नई खुशियां प्रदान करता है | काशी में रंगोत्सव गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पूरी दुनिया में पेश करता है |
कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए टेंट निर्माताओं ने टेंट सामानों की प्रदर्शनी लगाई और बुकिंग पर विशेष छूट प्रदान किया |कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष अनिल मौर्या, संचालन आय व्यय निरीक्षक रोहित पाठक और प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने किया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद राजू, भीम सिंह, संजीव लाल मौर्य, संजय सिंह, विश्व रंजन भट्टाचार्य, महेंद्र सिंह, धर्मराज कुकरेजा, मनोज केसरी, हिमांशु श्रीवास्तव, दीपक केसरी, संजय कनौजिया, चंदन गुप्ता, रविंद्र कुमार, नूर मोहम्मद, सचिन पटेल, जामवंत सिंह, रामदुलार गौतम, अविनाश पटेल, समीर केसरी, प्रवीण शर्मा, मुनव्वर अली, हाजी अफजाल, मदन अग्रहरि, नवल किशोर कथुरिया, ओमप्रकाश गुप्ता, गिरधर गोपाल, राहुल केसरी, शिवराज पटेल, विनोद यादव, सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव मोनू के अलावा सैकड़ों की संख्या में टेंट व्यापारी और पारिवारिक सदस्य शामिल थे ||