वाराणसी : धर्म की नगरी आध्यात्मिक की नगरी कहे जाने वाली काशी में इस समय चुनावी सरगर्मियां बहुत तेजी से बढ़ी हुई है .हर प्रत्याशी अपने-अपने जोर आजमाइश अपने तरीके से कर रहा है पूरे भारत देश का राजनीति का अड्डा बना वाराणसी इस समय चुनावी सरगर्मियों के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है, यहां के प्रत्याशी भी दिग्गज दिग्गज है, लेकिन इसी बीच हैदराबाद के रहने वाले युग तुलसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोली सेठ्ठी भी लगातार प्रचार प्रसार और वाराणसी से लोकसभा के चुनाव में आजमाइश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करें अपने इस मुद्दे को लेकर आज एक वीडियो में कोली शेट्टी ने नरेंद्र मोदी से एक सवाल पूछ लिया हमेशा मन की बात करने वाले नरेंद्र मोदी गौ माता की बात क्यों नहीं करते हैं और गौ माता को राष्ट्रमाता क्यों नहीं घोषित करते हैं गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने में आखिरकार सरकार को क्या परेशानी है, दो बार सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी गौ माता को राष्ट्र माता क्यों घोषित नहीं कर रही है , गौ कत्ल खाने सरकार कब बंद कराएगी गौ माता धरती पर आई एक देवी हैं, और उन देवी का कत्ल करके लोग खा रहे हैं घोर कलयुग चल रहा है कोली सेठ्ठी ने अपने वीडियो में आगे बताते हुए कहा कि जिस धरती पर गौ माता का गोबर और गोमूत्र गिरना चाहिए उस धरती पर आज गौ माता का खून गिर रहा है जिसकी वजह से तापमान धरती का बढ़ता चला जा रहा है ,उन्होंने वीडियो में आगे बढ़ते हुए यह भी बताया कि अब गौ माता को बचाने के लिए हम लोगों की आखिरी पीढ़ी है इसके बाद की पीढ़ी गौ माता के बारे में जानना भी नहीं चाहेंगे, अगर हम नहीं बचा पाए तो कोई नहीं बचा पाया वीडियो में आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि हम बनारस में एक लाख गाय का गौशाला खोलेंगे और वाराणसी के 5 साल के कम उम्र बच्चों को रोज मुफ्त में देशी गौ माता शुद्ध दूध पिलाएंगे और एक वाराणसी में एक गौ माता का माहौल बनाएंगे माहौल बनाएंगे