वाराणसी । वाराणसी में आयोजित सम्मेलन में दिल्ली से पहुंचे अपोलो के विशेषज्ञों ने साझा की अहम जानकारियां उन्होंने कहा कि काशी नगरी और उसके आसपास के लोगों को अब दिल्ली जैसा इलाज मिल सकेगा। वाराणसी में बाल रोग चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए वात्सल्य सुपर स्पेशलिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ समझौता किया है जिसके तहत दिल्ली के अनुभवी डॉक्टरों का मार्गदर्शन और चिकित्सीय सलाह वाराणसी में मिल सकेगी। इससे न सिर्फ दिल्ली तक की यात्रा का समय और रुपये की बचत होगी बल्कि समय पर जांच से बीमारी भी जल्द पकड़ में आएगी और बेहतर इलाज मिल सकेगा।
जानकारी के अनुसार, शहर के वात्सल्य सुपर स्पेशलिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ने अपोलो ग्रुप के तहत एक इनोवेटिव कनेक्टेड केयर पार्टनर नेटवर्क अपोलो कनेक्ट के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इसकी घोषणा शहर में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान हुई जिसमें दिल्ली से आए चिकित्सा विशेषज्ञों ने अत्याधुनिक तकनीकों के जरिए सबसे ज्यादा प्रसारित बीमारियों के प्रबंधन की जानकारियां साझा कीं।
इस दौरान अपोलो की ओर से विशेष परियोजनाओं के सीओओ डॉ. राहुल खंडेलवाल ने अपोलो कनेक्ट के दृष्टिकोण और इस साझेदारी के माध्यम से रोगियों को होने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अपोलो कनेक्ट साझेदारी के तहत वात्सल्य चिल्ड्रन हॉस्पिटल विभिन्न विशिष्टताओं में अपोलो के नैदानिक उत्कृष्टता प्रोटोकॉल और प्रक्रियाओं को एकीकृत करेगा। इससे बाल चिकित्सा सर्जरी, कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और न्यूरोलॉजी सहित विशेष बाल चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में अस्पताल की क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
डॉ. राहुल खंडेलवाल ने कहा, “युवा रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल प्रदान करने का हमारा मिशन जारी है और इसमें सहायता के लिए वात्सल्य चिल्ड्रन हॉस्पिटल के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *