वाराणसी :- भेलूपुर जल निगम स्थित हनुमानपुरा मे 10 जून सोमवार को अद्वैत मंगलम (अद्दु) प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन बी.एच.यू.वैदिक विज्ञान केंद्र के समन्वयक प्रो. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी के कर कमलों से हुआ | यह प्रतिष्ठान शुद्ध आटा, सरसो तेल, मसाले, बेसन ,चना सत्तू आदि उत्पादों का निर्माण करता है |
प्रतिष्ठान के उद्घाटन में प्रो.अरविंद कुमार मिश्रा, प्रो.अवधेश कुमार मिश्र, प्रो.ऐ. के मिश्रा, प्रो. बी.एस. सिंह, उमेश दत्त पाठक श्री अभिशेक मिश्र,अखिलेश दुबे, मनीष उपाध्याय, विंध्याचल चौबे, लोकेश गुप्ता, विनोद कुमार मिश्रा ,दीपक मिश्रा, गौरव मिश्रा (बैंक मैनेजर )
आदि की गरिमामयी उपस्थति रही |
प्रो.रामाश्रय, प्रो.लाल बहादुर, प्रो. आशीष वाजपेयी, प्रो.एस.के दूबे, प्रो. पी.एन. झा, प्रो.आर.के सिंह, प्रो. संदीप सिंह, गणेश चौबे, शरद मिश्रा, संजय गुप्ता सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे ||