वाराणसी । आज महमूरगंज मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन में ग्लेमर्स प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित मिस्टर, मिस मिसेज एशिया सीजन -4 का रंगारंग ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया, जिसमें की सभी प्रतिभागियों ने मॉडलिंग रैंप वॉक किया , साथ ही आकर्षण का केंद्र रही हीरामंडी थीम पर मॉडल्स द्वारा वॉक किया गया ।
उक्त मौके पर ग्लेमर्स प्रोडक्शन के ऑनर चर्चित मॉडल शहबान खान ने पत्रकारों से बताया कि मिस्टर, मिस मिसेज एशिया सीजन 4 के ग्रैंड फिनाले में मिस एशिया विनर श्रेया फर्स्ट रनर अप सृष्टि उपाध्याय मिस एशिया mrs पूजा सिंह मिस्टर एशिया विनर अभिषेक जायसवाल
हमारे प्रोडक्शन के बैनर तले लगातार इस प्रकार के इवेंट करने का केवल एक ही मकसद होता है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आत्मनिर्भर व स्वालंबन बनाते हुए मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर आगे बढ़ाए ।
उक्त अवसर पर ग्लैमर प्रोडक्शन के ऑनर वाराणसी के चर्चित मॉडल मि. शहबान खान, उमंग श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, उत्कर्ष वर्मा, दिशिखा सिंह, आदिल खान, सोनल श्रीवास्तव, प्रियाशु प्रिया, फोटोग्राफर अमित पांडे, आदि लोग उपस्थित रहे ।।