वाराणसी । काशी हिंदू विश्वविद्यालय गेट पर कुछ लड़कों द्वारा वेबसरीज मिर्जापुर के थीम सॉन्ग (धुन) पर उसी स्टाइल में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते हुए तथा एक वाहन में अपने दोनो पैरो को डैशबोर्ड पर रखकर मालवीय प्रतिमा के चारो तरफ उक्त वाहन से घूम घूम कर एक वीडियो बनाया गया। उक्त वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होने पर थाना लंका पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त वीडियो में शामिल व्यक्ति की पहचान की गई जिनका विवरण निम्न है:-
(1)वेद प्रकाश यादव पुत्र श्री गोपाल यादव निवासी शीर करहिया लंका जो उक्त वीडियो में मिर्जापुर वेबसरीज़ के कालीन भैया के रोल में थे,तथा
(2)अमन यादव उर्फ कट्टा पुत्र दशरथ लाल निवासी शीर लंका वाराणसी जो उक्त वीडियो में कालीन भैया के बॉडीगार्ड के रूप में दिख रहे है।
उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को आज दिनांक 09.07.24 को थाना लंका पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपराधिक इतिहास वेद प्रकाश यादव –
1- मु.अ.सं. 628/2021 अंतर्गत धारा 323,504,506 भादवि थाना लंका कमि0 वाराणसी
2.मु.अ.सं. 262/2022 अंतर्गत धारा 323,354, 354(क), 427,504,506भादवि थाना लंका कमि0 वाराणसी
3.मु.अ.सं. 706/2019 अंतर्गत धारा 279,337,338भादवि थाना लंका कमि0 वाराणसी