PC:clutchpoints
खेल डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इसे साथ ही भारतीय टी20 टीम को भी नया कप्तान मिल गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम की कमान सौंप दी है। कप्तानी की रेस में सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया है।

PC:espncricinfo

सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया। वहीं रोहित शर्मा वनडे सीरीज में भी कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर की शृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया। वहीं युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को दोनों प्रारूपों की टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

इन दो नए खिलाडिय़ों को मिली टीम में जगह
भारतीय टीम में दो नए खिलाडिय़ों ने जगह बनाई है। विजय हजारे ट्रॉफी में सात अर्धशतक लगाने वाले रियान पराग और दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वनडे टीम में जगह मिली है। वहीं वनडे टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।

PC:espncricinfo

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *