खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंकाई दौरा कल से शुरू होने जा रहा है। दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। सीरीज का पहला मैच कल खेला जाएगा। इसके बाद 28 और 30 जुलाई को बचे हुए दो मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा।
इस सीरीज में केवल छह चौके लगाते हुए ही भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में एक हजार चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। भारत की ओर से ये उपलब्धि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली हासिल कर चुके हैं। रोहित शर्मा 262 मैचों की 254 पारियों में 10709 रन बना चुके हैं। अपने वनडे कॅरियर में उन्होंने 994 चौके लगाए हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें