इंटरनेट डेस्क। पड़ोसी देश बांग्लादेश में अब सत्ता सेना के हाथ में आ गई है। इस देश में जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद यहां पर सेना फ्रंट पर आ गई है।
पीएम शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने बड़ा बयान किया है। अब उन्होंने ऐलान कर दिया कि बांग्लादेश में कौनसी सरकार शासन चलाएगी। बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने पीसी के माध्यम से ऐलान कर दिया कि अब हम एक अंतरिम सरकार बनाएंगे। फिलहाल अंतरिम सरकार ही देश में चलाएगी। इसके अलावा आर्मी चीफ की ओर से सभी दलों की बैठक बुलाने का भी ऐलान कर दिया है।
पीसी में आर्मी चीफ ने ऐलान कर दिया कि प्रदर्शनकारियों की मांग पर विचार किया जाएगा। आर्मी चीफ की ओर से प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की भी पुष्टि की भी की जा चुकी है। इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि बांग्लादेश में जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन हो जाएगा।
PC:global.chinadaily
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें