इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरु हुए बवाल के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी सत्ता गंवानी पड़ी है। वह पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत की शरण में आई है। वहीं बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को अमेरिका और ब्रिटेन दोनों ने ही शरण देने मना कर दिया है। शेख हसीना को कुछ समय बाद भारत को भी छोडऩा पड़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा और बांग्लादेश के हालात को लेकर बैठक भी की है।
बांग्लादेश से भारत द्वारा शेख हसीना को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी है। बांग्लादेश के उच्चतम न्यायालय बार एसोशियेशन के अध्यक्ष एम महबूब उद्दीन ने ये मांग उठाई है। उन्होंने मांग की है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना को अरेस्ट करे और ढाका वापस भेजे।
इस दौरान विपक्षी खालिदा जिया के कई समर्थक ने भी बोल दिया कि हम भारत के लोगों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं। पूर्व पीएम के देश छोडऩे के बाद सरकार के कई मंत्रियों ने भी बांग्लादेश को छोड़ दिया है। खबरों के अनुसार, शेख हसीना सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहिबुल हसन चौधरी और सहकारिता मंत्री मोहम्मद ताजुल इस्लाम भी अब बांग्लादेश को छोड़ दिया है।
PC:global.chinadaily
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें