इंटरनेट डेस्क। ईरान और लेबनान की धमकी के बावजूद इजरायल ने बड़ा कदम उठा लिया है। मिडिल ईस्ट में लगातार गहराते जा रहे संकट के बीच इजरायली सेना आईडीएफ हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़ी काईवाई कर दी है। इजरायली सेना ने अब हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर विरोधियों को एक प्रकार से चेतावनी दे डाली है। खबरों के अनुसार, इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर रातभर ताबड़तोड़ हमले कर उन्हें नष्ट कर दिया।
ईरान और लेबान की धमकियों के बीच हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल की ओर से ये बड़ा हमला हुआ है। हमास लीडर इस्माइल हानिया मौत के बाद ईरान ने इजरायल से बदला लेने का ऐलान किया था। ईरान और लेबनान की धमकियों को दरकिनार कर इजरायल सेना ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है।
धमकियों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने बोल दिया था कि ईरान और उसके गुर्गे हमें आतंकवाद के शिकंजे में जकडऩा चाहते हैं। हम हर मोर्चे पर उनके खिलाफ खड़े होने के लिए दृढ़ हैं।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें