खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई है। उन्होंने इस मैच में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैक्स कालिस को टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
ड्रॉ रहे मैच में कागिसो रबाडा ने चार विकेट हासिल किए। रबाडा ने अब टेस्ट मैचों में 295 विकेट हो गए हैं। कागिसो रबाडा ने मैच में गुडाकेश मोती को आउट कर कालिस का रिकॉर्ड तोड़ा। ये उनका टेस्ट कॅरियर में 293 विकेट था। इससे पहले जैक्स कालिस ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 292 विकेट हासिल किए थे।
रबाडा ने केवल 63वें टेस्ट मैच में ही ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। वहीं जैक्स कालिस ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 166 टेस्ट मैचों में 32.65 की औसत से 292 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने टेस्ट कॅरियर के दौरान पांच बार पांच विकेट भी लिए थे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें