इंटरनेट डेस्क। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक मिलेगा या नहीं, अब इस बात का फैसला अब 16 अगस्त को होगा। खबरों के अनुसार, कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोट्र्स (सीएएस) की ओर से इस दिन रात साढ़े नौ बजे विनेश फोगाट के पदक को लेकर फैसला सुनाया जाएगा। इस मामले में 9 अगस्त को आर्बिट्रेशन कोर्ट द्वारा की गई सुनवाई में विनेश भी वर्चुअली मौजूद थीं।

आपको बात दें कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने एक ही दिन में दुनिया के तीन दिग्गज पहलवानों को शिकस्त देकर 50 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी। इसके दूसरे दिन अधिक वजन होने के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया था।

इससे उनका पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया। इसके बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोट्र्स (सीएएस) विनेश को रजत पदक देने की अपील की गई। अब देशवासियों को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोट्र्स (सीएएस) के फैसले का इंतजार है।

PC:news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *