खेल डेस्क। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से आज जारी हुई वनडे रैंकिंग में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस रैंकिंग में फायदा मिला है। उन्होंने अब हमवतन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पछाडक़र दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। गिल अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथे पायदान पर हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी वनडे रैकिंग में पहले स्थान पर है, लेकिन रोहित शर्मा उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। बाबर आजम के 824 और रोहित के 765 रेटिंग अंक हैं। रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ हालिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

इस सीरीज के दौरान उन्होंने 157 रन बनाए थे। हालांकि भारतीय टीम को ये सीरीज 2-0 से गंवानी पड़ी थी। इस सीरीज में श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसंका ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। इससे वह आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

PC:espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *