खेल डेस्क। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को रावलपिंडी में शुरू हुआ। बारिश से प्रभावित पहले दिन पाकिस्तान टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के नाम भी एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वह पाकिस्तान की पारी में केवल दो ही गेंद खेल पाए और बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे।
बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार शून्य पर आउट हुए बाबर आजम
पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम पहली बार टेस्ट क्रिकेट में अपने घर पर शून्य पर आउट हुए। वह इससे पहले सात अलग-अलग मौकों पर शून्य पर आउट हुए हैं,लेकिन वह सभी पारियां विदेशी धरती पर आईं थीं। वहीं बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट हैं। इसके सथ ही वह बांग्लादेश के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले अपने देश के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले इंजमाम उल हक, शोएब मलिक, यूनुस खान और आबिद अली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में खाता नहीं खोल सके थे।
सऊद शकील और सैम अयूब के अर्धशतक
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से नाबाद सऊद शकील ने 57 रन और सैम अयूब ने 56 रन बनाए थे। कप्तान शान मसूद 6 और अब्दुल्ला शफीक 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 24 रन बनाए हैं।
आपकेा बता दें कि पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड दानिश कनेरिया के नाम है। वह 84 पारियों में 25 बार शून्य पर पवेलियन लौटे थे। वहीं वकार यूनिस 21 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें