खेल डेस्क। लॉर्डस में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिन्सन ने शतकीय पारी खेल अपने नाम कई उपलब्धियां दर्ज करवा ली हैं। एटकिंसन ने आठवें नम्बर पर बल्लेबाज करते हुए लॉड्र्स में 115 गेंदों पर 118 रन की शतकीय पारी खेली।
इस पारी में उन्होंने 14 चौके एवं 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसे साथ ही वह लॉड्र्स में नंबर 8 पर आकर टेस्ट सैकड़ा जडऩे वाले छठे बल्लेबाज बन गए।
गस एटकिन्सन ने इस मैदान पर ऐसी उपललब्धि हासिल की है जो भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी हासिल नहीं सके हैं। ये दोनों बल्लेबाज लॉड्र्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड शतक नहीं लगा सके हैं।
वह लॉड्र्स टेस्ट में 4 छक्के लगाते ही कपिल देव, ग्राहम गूच और क्रिस केन्र्स के क्लब में शामिल हो गए हैं। इन तीनों ने भी लॉड्र्स टेस्ट की एक पारी में 4 छक्के लगाए थे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें