खेल डेस्क। हाल ही में दुनिया के कई क्रिकेटरों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि पिछले 6 दिनों में दुनिया के 5 स्टार क्रिकेट खिलाडिय़ों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इनमें दो भारतीय क्रिकेटर भी हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेट शिखर धवन 24 अगस्त की सुबह वीडियो जारी कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है।
वहीं हाल ही में धोनी की कप्तानी में अन्तरराष्ट्रीय कॅरियर की शुरुआत करने वाले तेज गेंदबाज बरिंदर सरां भी संन्यास ले लिया है। धवन और सरां ने लम्बे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। वहीं वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल भी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब नहीं दिखेंगे।
वहीं हाल ही में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभावान क्रिकेटर विल पुकोव्सकी केवल 26 साल की उम्र में ही अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है।
PC:mid-day
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें