खेल डेस्क। भारतीय टीम को अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहले मैच में लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम में करीब 21 महीने बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है।

पंत ने इससे पहले अपना अन्तिम टेस्ट मैच मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था। 22 से 25 दिसंबर 2022 तक खेले गए इस मैच के बाद 30 दिसंबर को पंत एक सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद पंत ने इस साल आईपीएल और इसके बाद टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी की थी। इसके बाद वह वनडे और टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। वहीं तेज गेंदबाज यश दयाल पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाने में सपुल रहे। दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की ओर से खेल यश दयाल 26 प्रथम श्रेणी मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं।

विराट कोहली की भी हुई टीमें वापसी
हालांकि स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का इस टीम में जगह बनाने का सपना फिलहाल टूट गया है। पहले टेस्ट मैच के लिए आकाश दीप को भी टीम में जगह मिली है। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वह इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवीन्द्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल।

PC:crictoday
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *