इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में पदक विजेता भारतीय खिलाडिय़ों के लिए नकद पुरस्कार देने का ऐलान कर दिया है। केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने नकद पुरस्कार की घोषणा की।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में डॉ. मांडविया ने पेरिस 2024 पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 लाख, रजत पदक विजेताओं को 50 लाख, कांस्य पदक विजेताओं को 30 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं उन्होंने पेरिस 2024 पैरालिंपिक में मिश्रित टीम स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को 22.5 लाख रुपए पुरस्कार के तौर पर दिए जाने का भी ऐलान कर दिया है।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में डॉ. मांडविया ने अगले पैरालंपिक खेलों के लिए खिलाडिय़ों को और अधिक समर्थन और सुविधाएं देने का वादा किया। सरकार ने एथलीटों और कोचों को पूरा सहयोग देने का भी ऐलान किया है। भारतीय खिलाडिय़ों ने इस बार पैरालंपिक में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है।

PC:sports.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *