खेल डेस्क। भारत के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कप्तानी एक बार फिर से नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी।
PC:cnbctv18
पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद बांग्लादेश टीम भारत से मुकाबला करेगी। हालांकि कमर की चोट के कारण तेज गेंदबाज शोरफिुल इस्लाम को इस टीम में जगह नहीं मिली है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज टीम का ऐलान किया है। इस टीम में सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय को भी जगह मिली है, जो पाकिस्तान सीरीज से बाहर थे। उन्होंने चोट उबरने के बाद टीम में वापसी की है।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम इस प्रकार से है: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालिद अहमद।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
Bangladesh Test Squad for the India Tour 2024#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #INDvsBAN pic.twitter.com/1npeXGgkix
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 12, 2024
