खेल डेस्क। ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट की तूफानी पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के पहले ही मैच में इंग्लैंड को 28 रन से धूल चटाई। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 179 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 151 रन पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रन का योगदान
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 23 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। वहीं मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंदों पर 41 रन का योगदान दिया। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। जोश इंग्लिस ने 37 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टन ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जोफ्रा आर्चर और सकीब को दो-दो विकेट मिले।
लिविंगस्टन ने 27 गेंदों पर बनाए 37 रन
इंग्लैंड की ओर से जोर्डन कॉक्स 12 गेंदों पर 17 रन बनाए। वहीं लियाम लिविंगस्टन ने 27 गेंदों पर 37 रन बनाने में सफल रहे। इंग्लैंड की ओर से अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट को तीन विकेट मिले। जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने दो-दो विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। जेवियर कॉलिन बार्टलट और कैमरन ग्रीन के खाते में 1-1 विकेट आया।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें