इंटरनेट डेस्क। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने अब एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिससे दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका सहित कई देशों की टेंशन बढ़ गई होगी। अब तानाशाह किम जोंग उन के देश की सरकारी मीडिया ने यूरेनियम संवर्धन के एक सीक्रेट सेंटर की फोटो शेयर की है।
जिस स्थान की मीडिया ने फोटो शेयर की है वहां परमाणु हथियारों में इस्तेमाल होने वाले यूरेनियम का संवर्धन किया जाता है। इस फोटो में किम जोंग उन भी नजर आ रहे हैं। खबरों के अनुसार, किम जोंग उन ने इस केन्द्र का दौरा कर परमाणु हथियारों की संख्या को तेजी से बढ़ाने को कहा है।
सरकारी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में इस प्रकार की जानकारी देकर अमेरिका की टेंशन को बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि उत्तर कोरिया की मीडिया की ओर से पहली बार देश में यूरेनियम संवर्धन केन्द्र होने के संबंध में खुलासा किया है। माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया अब परमाणु बम बनाने में जुटा हुआ है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें