इंटरनेट डेस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पश्चिमी देशों को यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल देने की गलती न करने की चेतावनी देने के बाद अब अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर एक बड़ा कदम उठाया है।

रूसी राष्ट्रपति की धमकी के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीएर स्टार्मर और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वॉशिंगटन में शुक्रवार बैठक हुई है। हालांकि दोनों ही देशों के राष्ट्रीय प्रमुखों के बीच हुई बैठक यूक्रेन को रूस के अंदर तक मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइलों की इजाजत देने पर किसी भी प्रकार का फैसला नहीं लिया है।

खबरों के अनुसार, पीएम स्टार्मर मीडिया के बताा कि कई मोर्चों पर उनके बीच लंबी और सफल बातचीत रही। व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि रूस को ईरान और उत्तर कोरिया से मिलने वाले घातक हथियारों को लेकर भी इस दौरान गहरी चिंता व्यक्त की गई है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इससे पहले बोल दिया था कि इस तरह के कदम को यूक्रेन की जंग में नेटो की सीधी दखलंदाजी माना जाएगा।

PC:ranchiexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *