इंटरनेट डेस्क। नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिक पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप का सामना डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से होगा। चुनाव से पहले दोनों की बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसपर आपको भी हैरानी होगी।

आपको बता दें कि कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से हाल ही में फोन पर बात की थी। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया है। उपराष्ट्रपति हैरिस ने ट्रंप से बात कर हमले में उनके सुरक्षित बचने पर खुशी जताई।

इस बात की जानकारी डोनाल्ड ट्रंप ने भी एक अमेरिकी टीवी चैनल कार्यक्रम की पुष्टि की। इस संबंध में ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस से फोन पर बातचीत अच्छी रही। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला की तारीफ की। हैरिस ने कहा था कि हमारे देश में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

PC:history.com
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *