खेल डेस्क। भारत औरा बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में सुबह 9.30 से शुरू होगा। हालांकि मैच में बारिश का व्यवधान हो सकता है। पहले टेस्ट मैच के दौरान यहां पर जमकर बारिश हो सकती है। अगर मैच के दौरान बारिश का दौर जारी रहा तो मैच का नतीजा निकलना मुश्किल होगा।
मैच के दौरान पहले दो दिन बारिश होने की सबसे ज्यादा संभावना है। इस सीरीज में विराट कोहली और रविचन्द्रन अश्विन सहित कई क्रिकेटरों के पास अपने नाम उपलब्धियां दर्ज करवाने का मौका होगा। वहीं बांग्लादेश टीम भी पाकिस्तान के बाद भारत में इतिहास रचाना चाहेगी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है।
आज से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल, और ऋषभ पंत दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं अक्षर पटेल और आकाश दीप में से कोई एक टीम में जगह बना सकता है। रवींद्र जडेजा, और रविचंद्रन अश्विन का खेलना लगभग तय है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और नाहिद राणा।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें