खेल डेस्क। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के पास आज से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाने का मौका होगा। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने छह विकेट गंवा दिए हैं।
रवीन्द्र जडेजा के पास इस मैच में अपने तीन सौ टेस्ट विकेट पूरे करने का मौका होगा। वह अभी तक 294 विकेट हासिल कर चुके हैं। 6 विकेट लेने के साथ ही रवीन्द्र जडेजा 300 विकेट के साथ ही तीन हजार रन बनाने वाले दिग्गज क्रिकेटरों में शामिल हो जाएंगे। अभी तक ये उपलब्धि केवल 11 खिलाड़ी ही हासिल कर सके हैं।
भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में ये बड़ी उपलब्धि अभी तक कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन ही हासिल कर सके हैं। रवीन्द्र जडेजा ने 72 मैचों में 3036 रन बनाने के साथ ही 294 विकेट झटके हैं। उनके लिए इस टेस्ट मैच में तीन सौ विकेट का आंकड़ा छूना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
PC:sports.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें