इंटरनेट डेस्क। लम्बे समय से जारी रूस और यूक्रेन के बीच की जंग अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी इसके समाप्त होने की संभावनाएं भी नजर नहीं आ रही है। इसके संकेत इस बात से मिल रहे हैं कि यूक्रेन सर्दियों में खुद को युद्ध लडऩे के लिए सक्षम बनाने के प्रयास में जुट गया है।
वोलोडिमीर जेलेंस्की के देश को इसके लिए एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को रिपेयर करने की आवश्यकता है, क्योंकि रूस की ओर से किए गए हमलों में यूक्रेन अधिकतर एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो चुके हैं। इस संबंध में यूरोपियन यूनियन (ईयू ) ने एक बार फिर यूक्रेन की ओर हाथ बढ़ाया है।
खबरों के अनुसार, यूरोपियन यूनियन के चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन कीव दौरे पर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगी। यूरोपियन यूनियन के चीफ की ओर से यूके्रन को 180 मिलियन डॉलर का ताजा एनर्जी फंड उपलब्ध करवाने का वादा किया है। इससे रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
PC:wired
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें