खेल डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा। इस मैच भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास तीन बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करने का मौका होगा।
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के पास इस मैच के दौरान अपने 9,000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका होगा। वह अभी तक 114 टेस्ट में 8,871 रन बना चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में 129 रन बनाकर वह नौ हजार रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। विराट कोहली चेन्नई टेस्ट की 2 पारियों में असफल रहे थे। वह क्रमश: 6 और 17 रन ही बना सके थे।
कोहली ने अगर कानपुर टेस्ट में नौ हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार कर लिया तो वह ऐसा करने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही ये उपलब्धि हासिल कर सके हैं।
डॉन ब्रैडमैन से निकल सकते हैं आगे
वहीं इस मैच में उनके पास पूर्व महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकलने का मौका होगा। विराट कोहली के 114 टेस्ट में 29 सेंचुरी लगा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाने में सफल होने पर वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे। ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट में 29 शतक लगाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने का मौका
वहीं विराट कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने का भी मौका होगा। वह अभी तक क्रिकेटर के तीनों फॉर्मेट के 534 मैचों में 26,965 रन बना चुके हैं। अब वह 35 रन बनाते ही अपने 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें