इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान को लम्बे समय से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक संकट को देखते हुए यहां की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। खबरों के अनुसार, यहां पर डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां समाप्त कर दी हैं।

आपको जानकर हैरानी हो कि पाकिस्तान में 6 मंत्रालयों को ही भंग कर दिया है। सरकारी खर्च को रोकने के लिए सरकार की ओर से इस प्रकार का कदम उठाया गया है। इतना ही नहीं सरकार की ओर से दो मंत्रालयों का अन्य विभागों के साथ विलय कर दिया गया है। आईएमएफ से सात अरब डॉलर की लोन डील के तहत पाकिस्तान में इस प्रकार का कदम उठाया गया है।

खबरों के अनुसार, आईएमएफ से लोन की एक किस्त मिलने के बाद भी आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान का संकट समाप्त नहीं हुआ है। अब वह एक और राउंड का लोन लेने का प्रयास पाक की ओर से किया जा रहा है। यहां पर लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।

PC:indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *