इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण के मेगा ऑक्शन के लिए प्लेयर्स रिटेंशन के लिए नया नियम सामने आया है। वहीं अब साल 2026 से विदेशी खिलाडिय़ों को मोटी रकम नहीं मिलेगी। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने विदेशी खिलाडिय़ों के पर कतर दिए हैं।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से लागू नियम के तहत अब किसी भी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन (2025) के लिए अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने पर वह क्रिकेटर मिनी ऑक्शन में भी हिस्सा नहीं ले पाएगा। हालांकि खिलाड़ी विशेष को चोट लगने या बीमारी की सूरत में संबद्ध देश के बोर्ड के पुष्टि करने के बाद उसे मिनी ऑक्शन में शामिल होने की मंजूरी दे दी जाएगी।
इस प्रकार मिलेगा वेतन
साल 2025 के ऑक्शन के बाद विदेशी खिलाडिय़ों को मोटी रकम नहीं मिलेगी। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर लागू नियम नियम के तहत साल 2026 से मिनी ऑक्शन में किसी भी विदेशी खिलाड़ी की अधिकतम फीस सर्वोच्च रिटेंशसन प्राइस (भारतीय मुद्रा में 18 करोड़ रुपए) या मेगा प्राइस में लगी अधिकतम बोली में से जो भी कम होगी, के द्वारा निर्धारित की जाएगी। इसका मतलब ये है कि साल 2026 से इन दोनों में जो भी रकम कम होगी, मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ी को उससे अधिक वेतन नहीं मिलेगा।
इस प्रकार समझ लें
इस उदाहरण से समझ सकते हैं कि अगर भारत के स्टार क्रिकेट विराट कोहली को सबसे ऊंचे ब्रैकेट 18 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा जाता है और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन 2025 मेगा ऑक्शन में 16 करोड़ की कीमत मिलती है तो अगले साल मिनी ऑक्शन में किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 16 करोड़ रुपए से रकम नहीं मिलेगी।
PC:indianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें