खेल डेस्क। वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सीपीएल 2024 के 30वें मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली। इनकी इस पारी के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने मैच अपने नाम किया।
त्रिनबागो की टीम ने निकोलस पूरन की शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 211 रन बना लिए। जवाब में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 18.5 ओवर में 137 रन पर ही ढेर हो गई। निकोलस पूरन ने 59 गेंदों पर 101 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए। इस पारी के दम पर उन्हें मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इससे पहले पिछले मैच में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने टी20 में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया था। उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी20 रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ा था।
PC:spncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें