इंटरनेट डेस्क। मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा-पार्ट 1 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने अब देश में 250 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।

निर्देशक कोराटाला शिवा की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवरा-पार्ट 1 रिलीज होने बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ये फिल्म 27 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान का शानदार अभिनय देखने को मिला है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल से दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने फिल्म में पिता-पुत्र की दोहरी भूमिका निभाई है।

खबरों के अनुसार, फिल्म देवरा-पार्ट 1 ने 12 दिनों में भारतीय बाजार में 252 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढऩे की उम्मीद है। ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म तीस सौ करोड़ का आंकड़ा छू पाती है या नहीं।

PC:prabhatkhabar

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *