खेल डेस्क। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर (सात विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल 156 रनों पर ही ढेर हो गई। पहली पारी में 259 रन बनाने वाली कीवी टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 90 रन बना 193 रन की बढ़त हासिल कर ली।

सैंटनर ने भारतीय पारी में 19.3 ओवरों में 53 रन देकर सात विकेट हासिल कर अपने टेस्ट कॅरियर का बेस्ट परफॉर्मेंस किया। इसके साथ वह भारत में एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाजों में शामिल हो गए है। इनके अलावा एजाज पटेल, जॉन ब्रेसवेल, डेनियल विटोरी और हेडली होवार्थ ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

एजाज पटेल के नाम भारत में कीवी टीम की ओर से बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2021 में मुंबई में भारत के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल थे।

PC:Mitchell Santner
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *