यूपी वाराणसी । रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल द्वारा आ ब्रिक फ़ील्ड लान (मढ़ैला रोहनिया रोड़ ) में समुंदर मंथन माँ लक्ष्मी प्राकट्य एवं सीता हरण राम रावण युद्ध अयोध्या आगमन एवं राम राज्याभिषेक के जीवंत प्रस्तुति से सनातन हिन्दू धर्म की वैदिक मान्यता लक्ष्मी पूजन एवं प्रभ् श्री राम के लंका विजय के उपरांत अयोध्या आगमन पर महा उत्सव की दोनों प्राचीन सत्य परंपरा को भव्य मंचन के द्वारा समाज में सत्य सनातन की पौराणिक मान्यताओं को प्रस्तुत किया।
देश की जानी मानी देव मंचन की प्रस्तुति से पूरा वातावरण देव उपस्थिति की हृदयानुभूति किया गया । कार्यक्रम में प्रख्यात बैंड की धुन पर डाण्डिया नृत्य से पूरा वातावरण झूम उठा । रोटरी के इतिहास में इस प्रकार का आयोजन कभी देखने को नहीं मिलता परंतु वर्तमान अध्यक्ष रो पवन कुमार सिंह के संकल्प से यह सब संभव हो पाया । इनर व्हील क्लब ऑफ़ वाराणसी सेण्ट्रल की अध्यक्षा कविता शाह जी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया । विशेष रूप से पूर्व मंडलाध्यक्ष रो संजय अग्रवाल पूर्व मंडलाध्यक्ष उत्तम अग्रवाल पूर्व मंडलाध्यक्ष वी एन सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम सलाहकार व संयोजक पूर्व अध्यक्ष रो दिनेश गर्ग जी एवं रीना गर्ग जी रहीं । क्लब के रो ज्ञानेन्द्र उपाध्याय , रो रोहित पाठक ,रो सुनील मिश्रा ,रो जीवन खन्ना , रो उमा शंकर पोद्दार , तो शिव अग्रवाल , रो राम मोहन अग्रवाल , रो संजय अग्रवाल रो अनिल गुप्ता , रो राकेश गुप्ता , सतीश बजाज , रो विजय नारायण कपूर , रो सुभाष यादव आदि २५० मेम्बर उपरोक भव्य नव्य आयोजन में उपस्थित रहे । धन्यवाद सचिव रो डा अमित सिंह जी द्वारा दिया गया ।।