खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण का आयोजन साल 2025 में होगा। इसके लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में खिलाडिय़ों की नीलामी होगी। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई स्टार खिलाडिय़ों पर मोटी बोली लगन की उम्मीद है।

आज हम आपको ऋषभ पंत के अलावा उन पांच विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी मेगा ऑक्शन में चांदी हो सकती है। इसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार पंत को रिलीज कर दिया है।

मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन पर मोटी बोली लगने की पूरी उम्मीद है। वहीं 26 साल के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर भी मेगा ऑक्शन में मोटी बोली लग सकती है। उन्होंने 105 आईपीएल मैचों में 2644 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और इसी टीम के वाइट बॉल टीम के कप्तान जोस बटलर पर भी मोटी बोली लगने की उम्मीद है।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *