खेल डेस्क। संजू सैमसन (107) की शानदार शतकीय पारी के दम पर भारत ने डरबन में शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 202 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में मेजबान टीम 17.5 ओवरों में केवल 141 रन पर ही ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं होगी। दक्षिण अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर में मार्को यानसन और सूर्यकुमार यादव के बीच बहस देखने को मिली है।

इसी दौरान मार्को यानसन की संजू सैमसन से भी बहस हुई। ओवर की दूसरी गेंद को जेराल्ड कूट्जी ने सिंगल के लिए खेला। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप ने विकेट कीपर संजू सैमसन की तरफ थ्रो फेंका। इसे पकडऩे के लिए भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन पिच पर आ गए। इस बात की शिकायत यानसन ने अंपायर से की। इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की जेराल्ड कूट्जी और मार्को यानसन से जमकर बहस हुई।

यानसन को रवि बिश्नोई ने किया आउट
15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गेंद पर यानसन को जीवनदान मिला था, जिनका कैच हार्दिक पंड्या ने छोड़ दिया। हालांकि अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए। यानसन को रवि बिश्नोई ने पवेलियन की राह दिखाई। उनकी गेंद पर पंड्या ने डाइव लगाकर कैच किया। यानसन केवल 12 रन ही बना सके।

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *